The Importance of English language in Hindi (इंग्लिश के महत्व को हिंदी में समझें। )
अगर हमें अपनी जिंदगीं में कुछ पाना है, तो हमें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होना पड़ेगा। - दीपक थपलियाल
Hello Friends,
आज मैं जिस विषय के बारे में बात करने जा रहा हूँ, वो आज के दौर में एक प्राइमरी नीड बन चुकी है। उसका नाम है English। दोस्तो, चाहे पढ़ाई हो या कोई नौकरी या कोई व्यवसाय इंग्लिश Language उसका अभिप्राय बन चुकी है।
जैसा की हम सब जानते हैं। आज के इस दौर में जहां हर चीज में एक हाई कॉम्पिटिशन(High competition) रहता है। इसलिए इस कॉम्पिटिशन(competition) के दौर में अपनी जगह स्थापित करने के लिए, हमें अपनी भाषा शैली के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल(communication skill) में भी प्रांगण होने की आवश्कता है।
दोस्तों अपने विचारों तथा अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाने के लिए, हमारे पास उसका एक उचित माध्यम होना चाहिये। जिससे हम अपने विचारों को बड़ी सहजता और सरलता से दूसरों तक पहुंचा सकें।
जहां तक कम्युनिकेशन स्किल(Communication skill) की बात करें, तो आप अपनी स्किल किसी भी भाषा में विकसित(develop)कर सकते हैं। परन्तु जब पहुंच की बात आती है तो हमारी क्षेत्रीय भाषााओं और बोलियों का दायरा सीमित हो जाता है। हम जो चीज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं,वो कुछ क्षेत्र,कुछ समुदाय या कुछ देशों तक सीमित हो के रह जाता है। क्योंकि इनका दायरा बड़ा सीमित होता है।
अब इनकी तुलना में जब हम इंग्लिश भाषा की बात करते हैं। तो इसकी स्वीकार्यता(Acceptance)पूरे विश्व में है। जिससे हम अधिक से अधिक लोगो तक सम्पर्क बना सकते हैं। पर ऐसा करने के लिए हमें इस भाषा का ज्ञान होना नितांत आवश्यक हो जाता है।
दोस्तों, उपरोक्त व्याख्या से सबसे बड़ा सवाल उभरकर यह आता है, की हम इंग्लिश भाषा में अपनी समझ कैसे विकसित करें? इसके लिए हमें कुछ चीजों को समझने की जरूरत है। जो निम्नलिखित हैं-
How to improve English (इंग्लिश कैसे सुधारें )
हमें अपनी क्षेत्रीय भाषाओं का का ज्ञान होने के बावजूद, एक विदेशी भाषा को सीखने की जरूरत क्यों पड रही है? जैसा की मैं ऊपर पहले भी बता चुका हूँ, फिर भी इसके कुछ और मुख्य कारण हैं -
- इसका विस्तारवादी क्षेत्र होना।
- इसमें सूचनाओं का वृहत मात्रा में उपलब्ध होना, जो अन्य भाषों में नहीं है
- एवं Technology पर इस भाषा की मजबूत पकड़ होना।
इसके अतिरिक्त अपने आप को एक ग्लोबल(Global) परिपेक्ष्य या परिदृश्य में खड़ा करने के लिए भी हमें इंग्लिश सीखने की जरूरत महसूस होती है। अपितु हमें अपनी भाषाओं पर गर्व है, फिर भी इंग्लिश में पारंगत होने के लिए हमें इसे सीखना है।
दोस्तों अब बात करते हैं कैसे हम इंग्लिश सीखें -

जैसा की हम सब जानते हैं। जो Non-English Speaking Background से होते हैं, उन्हें इंग्लिश में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दोस्तों, आपने कभी गौर किया होगा, आप अपनी क्षेत्रीय भाषाओं को इतनी सहजता से कैसे बोल लेते हैं या सीख लेते हैं। उसमें आपको कोई कठिनाई नहीं आती है क्यों?
जबकि उसको आपको सीखने वाला कोई नहीं होता है। फिर भी आप अच्छा बोल लेते हो, सोचो कैसे?
चलो, हमने सोच लिया है सोचने के बाद हमने कुछ निष्कर्ष निकाले हैं -
1. माहौल या परिवेश (Ambience)
2. भाषा की पुनरावृत्ति (Language Repetition)
माहौल या परिवेश से मेरा तात्पर्य इससे है कि हमारे आस-पास उस भाषा विशेष को बोलने वालों की संख्या कितनी है। जो बार-बार उस भाषा का प्रयोग करते हों, जिससे हम धीरे-धीरे उनको सुनकर या Observe कर के सीख जाते हैं।
परन्तु जब बात English या किसी अन्य भाषा की हो, जो हमारी मातृभाषा या (Native Language) नहीं होती है। तो हमें ऐसी परिस्थितियाँ नहीं मिल पाती है, जिसे हम बार-बार सुन सकें और दोहरा सकें। इसलिए इस भाषा को सीखने के लिए हमें एक माहौल बनाने की आवश्यकता होती है। दोस्तों अगर इंग्लिश सीखनी है, तो हमें इन चार चीजों पर ध्यान से फोकस(Focus)करना होगा -
1. रीडिंग(Reading)
2. लिसनिंग(Listening)
3. राइटिंग(writing)
4. स्पीकिंग(speaking)
इन चारों के ऊपर काम करने से पहले हमें थोड़ा अपनी बेसिक ग्रामर(Basic Grammar)के ऊपर काम करने की जरूरत है। हमारे अंदर सीखने की दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए। तभी हम इन पिलरों(pillars) पर काम कर पाएंगे।
How to improve English by reading (इंग्लिश को पढ़ कर कैसे सुधारें )
जैसा की ऊपर बताया गया है, इंग्लिश सीखने के लिए हमें मुख्यतया चार चीजों पर काम करना होता है। उनमें से एक रीडिंग(Reading)है। परन्तु यहां सवाल ये उठता है, की हम रीडिंग कहाँ से करें और कैसे करें? जिससे हमारी इंग्लिश में सुधार या (improve) होता जाय।
दोस्तों रीडिंग करने के लिए हमारे पास बहुत सारे विकल्प(Options) हैं। जिनमें से कुछ विकल्पों के बारे में मैं यहां बात कर रहा हूँ।
1. न्यूज़ पेपर्स(News Papers)
2. मैगजीन(Magazine)
3. ऑनलाइन आर्टिकल्स(Online Articles)
4. नोवेल्स(Novels)
5. बायोग्राफी या ऑटोबायोग्राफी(Biography or Autobiography)
6. स्टोरीज (Stories)
दोस्तों आप न्यूज़ पेपर्स में The hindu, Times of India, The Hindustan times और बहुत सारे न्यूज़ पेपर्स आपको आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन मिल जायेंगे। आप इनको अपने रीडिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों यहां मैं एक चीज रेकमेंड(recommend)करना चाहूंगा, अगर आप बिगिनर(beginner) हो, और इंग्लिश सीखना अभी शुरू किया है। तो आप The Hindu ko prefer ना करें, ये थोड़ा मुश्किल(tough)होता है बिगिनर के लिए। इसके अलावा आप किसी को भी prefer कर सकते हैं। इनमें से आप रीडिंग के लिए कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यह सुनिश्चित करें की रोज(Daily)पढ़ें जरूर।
न्यूज़ पेपर्स के अलावा आप मैगजीन, ऑनलाइन आर्टिकल्स, नोवेल्स या स्टोरीज बुक्स पढ़ सकते हैं। दोस्तों मैं यहां आपको एक बायोग्राफी रेकमेंड(recommend) करना चाहूंगा, जो आपके लिए आल इन वन(all in one) का काम करेगा।
The life of Swami Vivekananda by his eastern and western disciples अगर आप इस बुक को Prefer कर रहे हैं, तो आपको रीडिंग के लिए किसी दूसरे सोर्स(source) को पढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बुक(Book)आपको दो volume में मिलेगी vol-1 and vol-2.
How to improve English grammar (इंग्लिश ग्रामर को सुधारें )
ग्रामर(Grammar) सीखने के लिए हमारे पास एक अच्छा गाइड(Guide) का होना आवश्यक है। यह गाइड(Guide) एक अच्छी किताब हो सकती है। अच्छा टीचर हो सकता है। या कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी हो सकता है। दोस्तों आपको आजकल ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म(platform) मिल जायेंगे जो ग्रामर इम्प्रूव(Grammar Improve) करने में आपकी मदद कर सकते हैं। उनमें से कुछ मैं आपको कुछ बुक्स रेकमेंड(Recommend) करता हूँ, जो नीचे दिए गए हैं -

दोस्तों आज के दौर में कोई भी चीज सीखनी बड़ी आसान हो गयी है। क्योंकि हमारे पास बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। इनमें से एक Youtube (यूट्यूब) है। जहां पर आपको ढेरों ऑनलाइन क्लासेज या कोर्स मिल जायेंगे। जिनमें से कुछ लिंक नीचे दिए गए हैं।
जब हम English सीखने की बात करते हैं तो इसमें दो चीजों का रोल बहुत महत्वपूर्ण है। एक ग्रामर(Grammar) और दूसरा वोकैबुलरी(vocabulary) यानि शब्दकोश। अब मैं इन दोनों के ऊपर बात करूंगा -
How to make better understanding in grammar
दोस्तों, Grammar वो बला है। जो रटे नहीं रटती, इसे सीखने के लिए निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है। हमें Basic Grammar पढ़नी है। जो मैं ऊपर बता चुका हूँ। बेसिक पढ़ने के लिए आप कोई सी भी बेसिक Grammar की किताब इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ मैं ऊपर बता चुका हूँ। आप उन्हें भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक बार ग्रामर की बेसिक समझ होने के बाद, आप अपनी रीडिंग के साथ-साथ Grammar को भी Improve कर सकते हैं।
उसके बारे मैं आपको रीडिंग सेक्शन में बताऊंगा।
How to improve English listening skills (इंग्लिश लिसनिंग स्किल्स को कैसे सुधारें )
रीडिंग के बाद अगर बात करें तो लिसनिंग(Listening) एक Important Pillar है। जो हमें इंग्लिश Improve करने में बड़ा Effective Tool की तरह काम करता है। तथा साथ ही इससे हमारी एक्सेंट(Accent) या उच्चारण में भी Improve होता है।

इंग्लिश लिसनिंग स्किल को इम्प्रूव(Improve) करने के लिए हमें इंग्लिश सुनने की आदत डालनी होगी। इसके लिए हमारे पास आजकल बहुत सारे टूल उपलब्ध हैं। इनका कंस्ट्रक्टिव(Constructive) यूज़ करके हम अपनी इंग्लिश लिसनिंग स्किल को डेवलप कर सकते हैं।
दोस्तों यूट्यूब(YouTube) इसका एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। जहां पर हमें बहुत सी चीजें एक साथ मिल जाती है। जहां पर आप देख और सुनकर अपनी लिसनिंग स्किल को सुधार सकते हैं। जैसे -
1. English movies
2. English stories
3. English news
4. English speeches
5. English songs
इनमें से आपको जो सुनना पसंद है। आप अपनी पसंद के अनुसार उसे अपनी लिसनिंग हैबिट में शामिल कर सकते हैं। पर ध्यान रहे, आपको ये चीजें केवल शौक पूरा करने के लिए नहीं करना है। आपको इनको ध्यान से सुनना भी है, और समझना भी जिससे इसका आपको लाभ मिल सके। वरना आपको कोई फायदा नहीं होगा। ये चीजें आपको अपनी रेगुलर एक्टिविटी में शामिल करना है।
How to improve English handwriting or how can improve English writing (इंग्लिश हैंडराइटिंग कैसे सुधारें )
दोस्तों, ये एक ऐसा सवाल है जो हमेशा उन लोगो को परेशान करता है जो इंग्लिश बैकग्राउंड से नहीं होते हैं। क्योंकि अक्सर वो लोग लिखने में गलतियां कर जाते हैं। इसका एक ही Solution है। आप बार-बार जो पढ़ रहे हैं, उनको गौर से देखें और जितना संभव हो सके, उनको लिखने की कोशिश करें, इससे क्या होगा की वो वर्ड्स(words) तथा उसकी स्पेलिंग(spellings) आपके माइंड(Mind) में फीड होती रहेंगी। आप जितना ज्यादा लिखोगे उतना आपको लाभ होगा। तो अपनी राइटिंग की हैबिट्स को रेगुलर बनाये रखें। इसके अलावा इसका कोई सलूशन(Solution) या उपाय नहीं है।
How to improve English speaking skills or how to improve English speaking or how to improve English fluency (इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को कैसे सुधारें )
Finally जब हम अपने इंग्लिश में सुधार चुके होंगे। अब बारी होगी उसको implement करने की। की हम कैसे इंग्लिश बोले how to speak English? ये सबसे बड़ा सवाल होता है आखिर में। क्योंकि तब तक आप लोग उस स्थिति में आ चुके होते हैं की अब आपको बोलने की आवश्यकता होती है। परन्तु बोलेने के लिए आपको एक साथी चाहिए होता है जो अच्छी इंग्लिश जानता हो। जिससे वो साथ-साथ आपकी गलतियों को भी सुधार सके।
इसके लिए आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी टीचर की सहायता ले सकते हैं। जो आपके साथ केवल बात न करें बल्कि आपकी गलतियों को भी नोट करे, और आपको बता के उनको सुधारने में आपकी मदद करे। दोस्तों, इसके अलावा आजकल कई ऐसे ऑनलाइन Apps उपलब्ध हैं, जहां आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग की अभ्यास कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ Apps की लिस्ट नीचे दी गयी हैं -
इसके अलावा आप ज्यादा प्रैक्टिस के लिए सोशल मीडिया का यूज़ कर सकते हैं और चैट के जरिये आप अपनी इंग्लिश सुधार सकते हैं। अगर आपके पास बोलने के लिए कोई न हो तो आप अपनी Self Video Recording कर के उसको Analysis करके उसको सुधार सकते हैं। तो दोस्तों ये कुछ ट्रिक और तरीके हैं, जिससे आप अपनी English speaking skills ya English speaking ya spoken English में Improve कर सकते हैं।
Nicely written in simple language
ReplyDelete